योगी की बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई

लखनऊ ।  देशभर में 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के दूसरे दिन खुद ही उत्तर प्रदेश अनुशासित नजर आया। दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने खुद ही एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन करता नहीं दिखा तो दुकानदार उसे सामान नहीं दे रहे हैं। बाहर निकलने वाले ज्यातादर लोग मास्क लगाए नजर आए।  लखनऊ में गुरुवार सुबह लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन, दूध, व दवाएं खरीदीं। रोड पर सन्नाटा रहा। पुलिस सिर्फ उन्हीं लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दे रही है, जिन्हें कोई इमरजेंसी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीनियर अधिकारियों की बैठक की। इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। योगी खुद अफसरों को दूर-दूर बैठने के लिए निर्देशित करते नजर आए।  


Popular posts