कार चालक द्वारा काम कर रहे मालियो को टक्कर मारने का मामला

गाज़ियाबाद :


     कार चालक द्वारा काम कर रहे मालियो को टक्कर मारने का मामला


गाज़ियाबाद---मेयर आशा शर्मा पहुँची मरीजो का हाल जानने मोहननगर के अस्पताल,,मेयर आशा शर्मा ने अस्पताल में आईसीयू में धर्मवीर को देखा,,इसी दौरान मेयर ने डॉक्टरों से जाना मरीज का हाल,,वही मरीज की कंडीशन को देखकर किया दुख प्रकट,,इसी कड़ी में मेयर ने निगम कर्मचारियों की मांगों के बारे में कहां इस बार सदन में कराएंगे प्रस्ताव पास।।